कम उम्र में बाल सफेद होने का कारण | Kam Umra Me Bal Safed Hone Ka Karan | Boldsky

2021-07-14 82

आपने अक्सर सुना होगा उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव आते हैं। वहीं उम्र अधिक होने से बाल भी सफेद होने लगते हैं। मगर आज के समय में सफेद बालों की समस्या कम उम्र की लड़कियों में भी दिखाई देने लगी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, समय से पहले बालों का रंग सफेद होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। हमारे बालों का रंग मेलानोसाइट्स नामक कोशिकाओं के बनने से होता है। वहीं इसका रंग यूमेलानिन और फोमेलैनिन के अनुपात पर ही निर्भर करता है। असल में, ये दो तरह के मेलेनिन आपस में मिलने से अलग-अलग रंग निर्मित करते हैं। इसके कारण बालों का रंग बदलने लगता है। उम्र के बढ़ने से मेलेनिन की मात्रा में कमी आने लगती है और बालों का रंग सफेद होने लगता है।

You must have often heard that with age there are many changes in the body. At the same time, with increasing age, the hair also starts turning white. But in today's time, the problem of white hair has started appearing in young girls also. According to experts, there can be many reasons behind premature graying of hair. Our hair color comes from the production of cells called melanocytes. At the same time, its color depends on the ratio of eumelanin and pheomelanin. Basically, these two types of melanin combine to form different colors. Due to this the color of the hair starts changing. With age, the amount of melanin starts decreasing and the color of the hair starts turning white.

#KamUmraMeinBalSafedHoneKaKaran

Videos similaires